नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को सोने और चांदी के वायदा भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को सुबह 12 बजकर 35 मिनट पर एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 के सोने के वायदा भाव में 0.33 फीसद या 126 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से पांच दिसंबर 2019 की सोने की वायदा कीमत 37,905 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। चांदी के वायदा भाव में भी सप्ताह के पहले दिन गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव सोमवार सुबह 12 बजकर 40 मिनट पर 0.61 फीसद या 275 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस गिरावट से पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 44ए780 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था। उधर पांच फरवरी 2020 की सोने की वायदा कीमत में भी सोमवार को गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 12 बजकर 43 मिनट पर 5 फरवरी 2020 का सोने का वायदा भाव 0.32 फीसद या 122 रुपये की गिरावट के साथ 37,882 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बात करेंए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिकए सोमवार को सोने का हाजिर भाव 0.33 फीसद की गिरावट के साथ 1459.09 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। उधर चांदी का हाजिर भाव 0.86 फीसद की गिरावट के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
सोने-चांदी के भाव में गिरावट