सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर घमासान

मुंबई। राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर घमासान शुरू हो गया है। एक दिन पहले ही शिवसेना ने इसको लेकर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि सावरकर को लेकर वह कोई भी समझौता नहीं करेगी। इस बीच एनसीपी के नेता अजीत पवार ने इस मुद्दे पर गठबंधन में किसी तरह की गांठ पड़ने की संभावनाओं पर बड़ा बयान दिया है। अजीत पवार से जब सवाल किया गया कि क्या सावरकर मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी;कांग्रेस.एनसीपी.शिवसेना, गठबंधन पर कोई असर पड़ेगा। इस सवाल के जवाब में अजीत पवार ने कहा कि उद्धव जी, सोनिया जी और पवार साहब सुलझे हुए लोग हैं, वे सही फैसला लेंगे।