प्याज की तेजी पर ब्रेक

 नई दिल्ली। अफगानिस्तान से प्याज की आवक बढ़ने से राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के बाजारों में प्याज की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लगने लगा  है। दिल्ली में पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते प्याज के थोक दाम में 15 रुपये प्रति किलो की कमी आई है।
दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज का थोक दाम 30.70 रुपये प्रति किलो था। मंडी के सूत्रों ने बताया कि आयातित प्याज का थोक भाव मंगलवार के मुकाबले पांच रुपये प्रति किलो नरम था। आजादपुर एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, मंगलवार को भी प्याज का थोक भाव 30.70 रुपये प्रति किलो ही था, जबकि आवक 1082.2 टन थीए जिसमें 161.4 टन विदेशी प्याज की आवक रही।