मौसम का मिजाज बदला

पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों के साथ ही केदारनाथ बदरीनाथ में बर्फबारी का दौर जारी


देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली। समूचे राज्य में रिमझीम बारिश का दौर भी शुरू हो चुका है। वहीं, बदरीनाथ-केदारनाथ, पिथैरागढ़ की ऊंची चोटियों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गइ र्है।   
गुरुवार को प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदल गया और दून समेत प्रदेशभर के कई इलाकों में हल्की बारिश  हुई जिसके चलते तापमान में गिरावट आ गई। दून में सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा और देखते ही देखते हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। ठंड के  चलते और दिनों की अपेक्षा सड़के खाली रही। वहीं, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर भी  हल्की बूंदाबांदी  हुई। पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों के साथ ही केदारनाथ बदरीनाथ में बुधवार रात से बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य 13 दिसंबर को भी मौसम खराब रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात  होने की संभावना  जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि  अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही मैदानी इलाकों में 13 और 14 दिसंबर को शीत दिवस होने की संभावना है।
दून में तापमान में गिरावट के चलते रात को ठिठुरन अधिक रही। दून का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। 
जिलाधिकारी दून ने ने नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद के क्षेत्रों को में अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से गांधी आश्रम से 400 कंबल क्रय कर जनपद की सभी तहसीलों को  निराश्रितों को वितरित करने के लिए भेज दिए गए हैं। उन्होंने अवगत कराया कि नगर निगम क्षेत्र देहरादून में 10, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में पांच, नगर पालिका परिषद विकासनगर में 11, नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर में पांच नगर पालिका परिषद मसूरी में पांच और नगर नालिका परिषद डोईवाला में 10 स्थानों पर अलाव जलाए जाते हैं।