जल्द ही फांसी के फंदे पर लटक सकते हैं निर्भया के दोषी


नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के चारों दोषियों को फांसी देने वाली दया याचिका पर अभी राष्ट्रपति की ओर से कोई अंतिम फैसला नहीं आया है। लेकिन इससे पहले तिहाड़ जेल में फांसी कोठी और अन्य चीजों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी प्रकरण में एनबीटी आपको बताएगा कि तिहाड़ की कौन सी जेल में और कहां पर है फांसी का तख्ता। जहां कैदियों को फांसी दी जाती है। साथ ही निर्भया के चारों दोषी भी धीरे-धीरे शांत मुद्रा में आने लगे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि दोषियों को 16 या फिर 29 दिसंबर (निर्भया की मौत हुई थी इस दिन) को फांसी पर लटकाया जा सकता है। जेल अधिकारियों का कहना है कि अभी यह चारों सामान्य तौर पर ही खाना-पीना खा रहे हैं। लेकिन अब कुछ नर्वस होने लगे हैं। जेल सूत्रों का कहना है कि वैसे तो फांसी देने के लिए वह विशेष रस्सी बक्सर जेल से ही मंगाई जाएगी। लेकिन पूणे की यरवदा सेंट्रल जेल में भी ऐसी विशेष रस्सियां बनती हैं। लिहाजा तिहाड़ जेल प्रशासन वहां से भी रस्सी मंगा सकता है। जेल अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति के यहां से जैसे ही इनकी दया याचिका खारिज होगी। वैसे ही देश में जहां भी जल्लाद उपलब्ध होगा उसे बुला लिया जाएगा। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल और यूपी में से कहीं से भी फांसी देने के लिए जल्लाद को बुला लिया जाएगा।