सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना एनकाउंटर की सच्चाई जानने के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच टीम गठित करने का आदेश दिया है।इसका नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वीएस सिरपुरकर करेंगे। इसकी जांच 6 महीने में किेए जाने की बात कही गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में आज इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के खिलाफ रिट याचिका दायर कर दी है।इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने प्रतिनिधित्व किया। IUML ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से नागरिकता कानून संशोधन 2019 को अवैध और खत्म करने का अनुरोध किया।वहीं अयोध्या भूमि विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई होगी। आज होने वाली सुनवाई में कोर्ट यह तय करेगा कि इस मामले की सुनवाई खुली अदालत में किए जाने की जरूरत है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना एनकाउंटर में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच का आदेश दिया है। इसका नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वीएस सिरपुरकर करेंगे। SC का कहना है कि इस अदालत के अगले आदेश तक कोई अन्य अदालत या प्राधिकरण इस मामले में पूछताछ नहीं करेगा। तेलंगाना एनकाउंटर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की जांच 6 महीने के अंदर पूरी होनी चाहिए।
हैदराबाद एनकाउंटर: sc ने 3 सदस्यीय जांच आयोग का किया गठन