राखी सांवत अपनी पर्सनल लाइफ के चलते लगातार सुर्खियों में बनी रहती है अब उनका एक विडियों सामने आया है जिसमे वह बार बार यह बोलते हुए नजर आ रही है कि शादी मत करना जिससे लग रहा है कि राखी सावंत अपनी शादी से खुश नहीं हैं। कम से कम उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से तो यही लगता है। राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सिर्फ एक ही बात कहती हैं। शादी मत करना। यह टिक टाक वीडियो है। बता दें कि इस साल 28 जुलाई को मुंबई के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में राखी सावंत ने सीक्रेट शादी की थी। इस शादी में सिर्फ दोनों के परिवार और दोस्तों ने शिरकत की थी। शादी के बाद से राखी सावंत लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने पति और शादी की खूब बातें करती हैं, लेकिन आज तक किसी ने उनके पति को देखा नहीं है। पर इस शादी से राखी खूब खुश नजर आती थीं। पर अब लग रहा है कि राखी और उनके पति रितेश के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वरना राखी सावंत क्यों इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपने फालोअर्स से शादी मत करना की बात कहतीं।