विपिन रावत: आगे बहुत सी चुनौतियां हैं


लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विवि के आठवें दीक्षा समारोह में सोमवार को मुख्य अतिथि थल सेना प्रमुख विपिन रावत ने कहा कि बीबीएयू में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। देश की आजादी के बाद से जो हमने प्रगति हासिल की है। उसका मुख्य कारण अनेकता में एकता है। यह खुशी का विषय है कि आज के युवा हमारे देश का भविष्य बनायेगे। विपिन रावत ने कहा कि छात्र याद रखें कि आगे बहुत सी चुनौतियां हैं। देश की जिम्मेदारी आप पर है। चुनातियों के दौरान कभी-कभी ऐसा समय भी आएगा, जब आपको असफलता का सामना करना पड़े। असफलता एक चुनती है, इसे स्वीकार करो तुम। मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़े चलो तुम। हर चोटी पर परचम लहराए चलो तुम। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि विवि में बीबीए से लेकर हर पाठ्यक्रम यहां है। अगर हमारे प्रधानमंत्री ने यह सोचा है कि हमारी इकोनॉमि 5 ट्रिलियन होगी तो इसका प्रतिनिधित्व आप करेंगे। समारोह का आयोजन स्कूल ऑफ एन्वायरन्मेंटल साइंस के पीछे स्थित मैदान में किया गया है।