उत्तराखंड फौजियों की खान


20वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रविवार से छह दिनी कार्यक्रम शुरू हो गया। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देश की नामचीन हस्तियां इसमें शिरकत कर रही हैं। रविवार को हुए कार्यक्रम में सेना प्रमुख विपिन रावत, सीएम योगी और त्रिवेंद्र रावत ने  शहीदों केपरिजनों को सम्मानित किया।
 रविवार को टिहरी में  कोटी कॉलोनी में आवा आपणु घौर कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, मिलिट्री सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट आदि ने शिरकत की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि उत्तराखंड फौजियों की खान है। यहां के युवा सेना में  भर्ती होकर देश सेवा में जुटे हुए हैं।  उत्तराखंड में सीमाओं की सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिए सरकार जो भी मदृदत मांगेगी। भारतीय सेना उसमें मदद करेगी।