देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को जेपी नड्डा देहरादून पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, , नरेश बंसल, विनय गोयल, बलजीत सिंह सोनी आदि ने उनका स्वागत किया।
नड्डा जौलीग्रांट एयरपोर्ट के अंदर बने गेस्ट हाउस में रुके। जलपान के बाद वह देहरादून के लिए रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार नडडा बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करने और राज्य के पांच जिलों में नवनिर्मित भाजपा कार्यालयों का एक साथ औपचारिक उद्घाटन करने का कार्यक्रम भी शामिल है। देर शाम को वह पार्टी कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे।
शुक्रवार को जेपी नड्डा देहरादून पहुंचे