देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल पर कॉल कर हरकी पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति आखिरकार पुलिस हत्थे चढ़ गया है। पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से कमजोर है।
गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन करके हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया था और मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत की तहरीर पर धर्मनगरी शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लियागया था और पुलिस उस मोबाइल नंबर की जांच में जुट गई थी जिजसे सीएम को फोन किया गया था। पुलिस ने तुरंत ही कुछ संदिग्धों से पूछताछ की थी। मामले को लेकर पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आरोपित केशवानंद नौडियाल पुत्र विद्या दत्त निवासी ग्राम आंताखोली, तहसील चौकीसैंड पट्टी कंडारस्यू जिला पौड़ी गढ़वाल है। वह हरिद्वार के एक होटल में काम करता है। उसका पहचान पत्र नहीं बन पा रहा था जिससे वह परेशान था। जिसके बाद उसने सीधे मुख्यमंत्री के फोन पर हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से कमजोर है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित