देहरादून। सोमवार को गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्रीसिंह सभा की ओर से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में पंज प्यारों की अगुआई में निकली सुंदर फूलों से सजी पालकी आकर्षण का केंद्र रही।
नगर कीर्तन के ईना मुल्ला इमारत के पास पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ पड़े। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय ने गुरु महाराज को रुमाला भेंट करके नगर कीर्तन का स्वागत किया और भाईचारे का संदेश दिया। नगर कीर्तन के घंटाघर पहुंचने पर विभिन्न संगठनों ने फूलों की बारिश कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। नगर कीर्तन के दौरान जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष गूंजते रहे। नगर कीर्तन में सबसे आगे मोटरसाइकिल, जीप, 13 घोड़ों पर सवार बच्चे शामिल रहे। जहां.जहां से पंज प्यारों का जत्था गुजरा, वहां उनके गुजरने से पहले श्रद्धालुओं ने पानी से रास्ता साफ किया। नगर कीर्तन गांधी रोड, घंटाघर, पलटन बाजार, आढ़त बाजार से होते हुए पटेल नगर में संपन्न हुआ।
प्रकाश पर्व पर दिया भाईचारे का संदेश