पेट्रोल कार बनाने वाले प्लांट को इलेक्ट्रिक कार प्लांट में बदला
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपने नए इलेक्ट्रिक कार प्लांट से उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने आईडीण्3 मॉडल की कारों के साथ इसकी शुरुआत की है। इसके लिए कंपनी ने अपने पेट्रोल से चलने वाली कार बनाने वाले प्लांट को इलेक्ट्रिक कार बनाने वाले प्लांट में बदल दिया है।
ज्विकाउ स्थित इस प्लांट में पहले पेट्रोल से चलने वाली कारों का ही उत्पादन होता था। कंपनी यहां पर हर साल तीन लाख पेट्रोल कारें बनाती थी। हालांकि अब इसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार प्लांट में तब्दील कर दिया गया है। अब यहां सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही बना करेंगी।
पेट्रोल कार बनाने वाले प्लांट को इलेक्ट्रिक प्लांट में बदला