मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने एडल्ट्री ;व्यभिचार के इर्द.गिद घूमने वाली अपनी आने वाली फिल्म पति.पत्नी और वो को लेकर कहा है कि यह सेक्सिस्ट फिल्म नहीं है। कुछ लोगों की धारणा के विपरीतए उन्होंने कहा कि शादी के विषय पर एक सेक्सिस्ट संदेश देने का फिल्म का इरादा नहीं है। इसके विपरीत यह फिल्म लैंगिक समानता स्थापित करने की कोशिश करती है।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर यह पूछे जाने पर कि एडल्ट्री पर एक सेक्सिस्ट टिप्पणी होने के संबंध में क्या वह इस कहानी में काम करने को लेकर उलझन में थीं उन्होंने इसके जवाब में कहा, जैसे ही मैंने कहानी पढ़ी जो भी सवाल मेरे मन में थे। सब गायब हो गए। फिल्म में कई मजेदार बाते हैं। लेकिन कहीं पर भी ओछापन नहीं है।
दिवाली पर आई अपनी फिल्म सांड की आंख की सफलता से उत्साहित अभिनेत्री ने कहा, मुझे नहीं लगता कि फिल्म में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति पूराने विचारों का है। इसमें हम कलाकार भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा,हम इस तथ्य के प्रति बेहद सचेत थे कि हम फिल्म को एक सेक्सिस्ट टिप्पणी के रूप में समाप्त ना कर दें। जिस पल मैंने स्क्रिप्ट पढ़ीए मुझे लगा कि यह बहुत सुंदर है। यह एक ऐसा विषय है, जो गलत भी जा सकता है। लेकिन वे ;फिल्म निर्माता बेहद संवेदनशील और ध्यानपूर्वक कार्य कर रहे थे।