नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के एक युवक पांच साल से पाक की जेल में बंद है। यह युवक जांजगीर.चांपा जिले का है। सालों पहले युवक गलती से अमृतसर के रास्ते बॉर्डर पार कर गया और पाकिस्तान पहुंच गया। तब से ही परिवार उसकी तलाश में जुटा हुआ था। हालांकि परिवार के लिए सुखद खबर तब आई जब पिछले दिनों युवक के पाकिस्तान की इस्लामाबाद जेल में बंद होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद अब परिवार को उम्मीद है कि उनका बेटा जल्द घर लौटेगा। बता दें कि जैसे ही परिवार को युवक के पाकिस्तान में होने का पता चला, तभी से ही परिवारवालों ने युवक को पाकिस्तान की जेल से रिहा और उसकी घर वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार लगानी शुरु कर दी है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से बड़ी संख्या में लोग रोजी.रोटी की तलाश में देश के अन्य राज्यों में जाते हैं। जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहरीद गांव निवासी सम्मेलाल जाटवरए अपने परिवार के साथ साल 2014 में जम्मू के नवाशहर के ईंट भट्ठे में रोजगार के लिए गया था।
पांच साल से पाक जेल में बंद है भारतीय युवक