नेपाल ने आपत्ति जताई 


काठमांडू। नेपाल ने भारत के नए राजनीतिक मानचित्र में कालापानी को भारतीय सीमा में  दिखाए जाने पर आपत्ति जताई है। नेपाल का कहना है कि  कालापानी नेपाल की सीमा में है। स्थानीय मीडिया ने खबर दी थी कि कालापानी नेपाल के धारचुला जिले का हिस्सा है जबकि भारत के मानचित्र में इसे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का हिस्सा दिखाया गया है। 
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कालापानी का इलाका उसकी सीमा में आता है। मंत्रालय के बयान के मुताबिक विदेश सचिव स्तर की संयुक्त बैठक में भारत और नेपाल की सीमा संबंधी मुद्दों को संबंधित विशेषज्ञों की मदद से सुलझाने की जिम्मेदारी दोनों देशों के विदेश सचिवों को दी गई है। दोनों देशों के बीच सीमा संबंधित लंबित सभी मुद्दों को आपसी समझ से सुलझाने की जरूरत है और कोई भी एकतरफा कार्रवाई नेपाल सरकार को स्वीकार नहीं है।