मुस्तैद हुईं सुरक्षा एजेंसियां


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर फैसले की घड़ियां जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने वाली एजेंसियां भी पूरी तरह से मुस्तैद हो रही हैं। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। इससे पहले यूपी के अतिसंवेदनशील जिलों में पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम कर दिए हैं। इसके साथ ही अंबेडकर नगर के अलग-अलग कॉलेजों में 8 अस्थाई जेल बनाई गई है। यूपी पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए सुरक्षात्मक मोड में हैं।


बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील 34 जिलों के पुलिस प्रमुखों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। इन जिलों में मेरठ, आगरा, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, फिरोजाबाद, कानपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और आजमगढ़ आदि हैं।