मलाइका के इस लुक ने भाया फेंस का दिल


नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे फिट और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। दरअसल इन दिनों मलाइका अपने करीबी दोस्तों के साथ पंजाब पहुंची हैं जहां से उनकी कुछ सिंपल ट्रडीशनल लुक में तस्वीरें सामने आई हैं।
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो अमृतसर के गोल्डन टेंपल में दिखाई दे रही हैं। मलाइका ने शेयर की गई तस्वीरों में पिंक रंग का गरारा सूट पहनी नज़र आ रही हैं। गुरूद्वारे पहुंची मलाइका ने सिर को अपने दुपट्टे से ढ़का हुआ है। लाइट मेकअप और सिंपल लुक में मलाइका काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं। तस्वीर के साथ मलाइका अरोड़ा ने लिखा है। अमृतसर गोल्डन टैंपल वाहेगुरू सबके लिए लेसिंग। अपनी पोस्ट के साथ मलाइका ने गोल्डन टैंपल की एक बूमरैंग वीडियो भी शेयर की है। मलाइका अक्सर अपने अकाउंट से खुद की योगा करते हुए फोटो और वीडियो के साथ अपनी कुछ हॉट और बोल्ड तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। मलाइका अपनी फिटनेस वीडियो और अपने बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसके अलावा अर्जुन कपूर और उनका रिलेशन भी उन्हें हमेशा चर्चा का विषय बना देता है।