इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के एलएसएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित अध्ययन केंद्र में परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने इग्नू पाठ्यक्रम को सीमांत के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए वरदान बताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएस पांगती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. आरसी पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. पांडेय ने कहा कि प्रतियोगिता के इस समय में इग्नू द्वारा प्रदत्त अध्ययन सामग्री सिविल परीक्षाओं के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में विद्यार्थी अपने मोबाइल के माध्यम से इग्नू से संबंधित विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ. पांगती ने कहा कि इग्नू ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए वरदान है, जो किन्हीं कारणवश नियमित रू प से शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ है। इग्नू में प्रवेश के लिए आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है। इग्नू समन्वयक डॉ. जीसी पंत ने पावर प्वाइंट के माध्यम से इग्नू में वर्षभर चलाए जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
इग्नू में प्रवेश को आयु सीमा बाध्यता नहीं