राजस्थान । राजस्थान में सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में भिमाना के पास मंगलवार सुबह कार और ट्रक के टकरा जाने से दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई तथा जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार ये लोग जैसलमेर जिले में स्थित रामदेवरा जा रहे थे कि क्षेत्र में भिमाना के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या सताईस पर उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को आबूरोड अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो लोगों ने और दम तोड़ दिया। मध्यप्रदेश के रहने वाले ये लोग अहमदाबाद से लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन के लिए रामदेवरा जा रहे थे।
हादसे ने लील ली पांच जाने