देहरादून। जिला पंचायत ने छोटी सरकार के लिए बिसात बिछने शुरु हो गया और और राजनीतिक पार्टियों में सह और मात का खेल शुरु हा ेगया है। देहरादून के जिपं देहरादून में भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी बिसात बिछ चुकी है और भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को मात देकर सीट कब्जाने के खेल में उतर ख्ुकी है। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चैहान की पत्नी पूर्व जिपं अध्यक्ष मधु चौहान को मैदान में उतारा है ता कांगेस ने अंजिता पंवार को मैदान में उतार कर मोड़ को रोचक बना दिया है। मधु चौहान कचटा जिला पंचायत सीट से सदस्य हैं और अंजिता पंवार लाखामंडल सीट से चुनाव जीती हैं।
देहरादून जिपं जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन पत्र बिके थे। जांच में दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दुरुस्त पाए गए हैं। दोनों ही प्रत्याशियों पर पूरे जिले के सदस्यों के समीकरण बनाने की चुनौती है। चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगाए इसका पतातो मतदान के बाद पता चलेगा।
बिछ चुकी बिसात, टेंशन में पार्टिया