भाई हो तो ऐसा......


 कुल्‍लू की मणिकर्ण घाटी में जंगल में घास लेने गए एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक वीर सिंह निवासी नरोली जंगल में घास लेने गया था। इस दौरान भालू ने हमला कर दिया। भालू का हमला होते ही वीर सिंह का  भाई  अपने भाई की जान बचाने के लिए  भालू से भिड गया। उसने डंडों से भालू पर हमला कर  अपने भाई को उसके चंगुल से बचाया।
युवक ने भालू के हमले में घायल होने की सूचना गांव वालों को सूचना दी और उसे 108 से अस्‍पताल ले जाया गया।  चोट गंभीर होने के कारण वीर सिंह को कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया है।