भारत ने करतापुर जाने वाले 550 लोगों के पहले जत्थे में शामिल पूर्व प्रधानमंत्री डॉण् मनमोहन सिंह के लिए पाकिस्तान से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मांगी है। जबकि पाकिस्तान ने इसके लिए बैटरी चालित खुली कार का इंतजाम किया है। ऐसे में पूर्व पीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। बता दें कि खुफिया एजेंसियां पहले ही करतापुर में आतंकी हमले के इनपुट दे चुकी हैं।
गौरतलब है कि सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव की 550वीं जयंती पर नौ नवंबर को पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारे तक जाने के लिए बनाए गए गलियारे का उद्घाटन होना है। भारत से वहां जाने के लिए 550 लोगों का पहला जत्था तैयार है। इस जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तक शामिल हैं। यह जत्था गुरुद्वारे तक करीब चार किलोमीटर पाकिस्तान के अंदर जाने वाला है। पाकिस्तान ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए बैटरी से चलने वाली और चारों तरफ से खुली कार का इंतजाम किया है। हालांकि यह पूर्व पीएम को भारत में मिली जेड प्लस श्रेणी के सुरक्षा इंतजामों के बराबर नहीं है। ऐसे में भारत ने पाक को अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम करने के लिए कहा है। साथ ही भारत जत्थे में शामिल लोगों के लिए सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त के लिए भी कहा है।
भारत ने पूर्व पीएम के लिए मांगी जेड प्लस सुरक्षा