देहरादून। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने से मैदानी क्षेत्रों में ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ, में बारिश हो रही है।
वहीं़ जम्मू.कश्मीर में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मशहूर पर्यटन स्थल गुलगर्ग में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ बिखरी हुई है। पहाड़ों की चोटियां पूरी तरह बर्फ से ढकी हुई हैं। इसी बीच श्रीनगर में खराब मौसम की वजह से हाईवे जाम है। भारी बर्फबारी के चलते कई पेड़ उखड़ गए हैं। वहीं जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क भी टूट गया है। श्रीनगर के कई इलाकों में टेलीफोन लाइनें भी बर्फबारी की वजह से ठप हैं।
वहीं हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले में सोलांग में बर्फबारी हो रही है। वहीं उत्तराखंड में मौसम बिगड़ गया है। कई जगहों पर बर्फबारी और बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में तेज बारिश हो रही है।