आजमगढ़ का कांट्रेक्‍ट किलर ढेर

लखनऊ। एसटीएफ ने रविवार को आजमगढ़ के इनामी कांट्रेक्‍ट किलर को ढेर कर दिया। विभूतिखंड में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश सचिन पांडेय को गोली लगी, जिसके बाद उसे लोहिया अस्‍पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।उस पर हत्या लूट रंगदारी वसूली के दर्जनों मामले दर्ज हैं। सचिन पांडेय पर एक लाख रुपये का इनाम था। वो शार्प शूटर था किसी गैंग के लिए काम नहीं करता था। जिससे हत्‍या की सुपारी मिलती थी उसके लिए काम करता था। सचिन पर हत्याए लूट रंगदारी वसूली के दर्जनों मामले दर्ज थे। यहां तक कि यूपी से लेकर बिहार तक सचिन पांडे कांट्रेक्‍ट पर  हत्या करता था। एसटीएफ को मिली सूचना के बाद एमिटी के पास उसे पकड़ा गया जहां उसने पुलिस पर गोली चला दी जिसके बाद हुई मुठभेड़ में उसे गोली लग गई। सचिन को तीन गोली लगने का अनुमान लगाया गया है। वहीं शव की तलाशी में 27 हज़ार 500 रुपए मिले हैं। वहीं बॉडी को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।