रुद्रपुर। जिले के आईटीआई थानाl क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें दोस्त के प्रेम प्रसंग ने उसके दोस्त की जान ले ली। मामले में कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए संदिग्ध लोगो से पूछताछ में जुट गई है।
दरअसल मामला काशीपुर क्षेत्र के आईटीआई थाना क्षेत्र के रामपुरम कलोनी का है जहां की रहने वाली संदीप कौर उर्फ गुरलीन पत्नी भरपूर सिंह बाजपुर रोड स्थित फोनिक्स जिम में एक्ससाइज करने जाती थी। वहीं जिम में काशीपुर के खरमासा गांव का रहने वाला जस¨वदर सिंह उर्फ जस्सा भी जिम करने जाया करता था। पिछले 10 माह पूर्व संदीप कौर का जस¨वदर सिंह के बीच दोस्ती हो गई और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई। संदीप कौर पंजाब के लुधियाना के थाना पायल की रहने वाली है और उसका 6 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के थाना टांडा के ग्राम तेलीपुरा के रहने वाले भरपूर सिंह के साथ प्रेम विवाह हुआ था। वर्तमान में संदीप कौर अपने पति भरपूर सिंह के साथ रामपुरम कलोनी के मकान संख्या 01 में रहती है। यह बात संदीप कौर के पति भरपूर सिंह को पता चल गई। जिसकारण दोनों मिया बीबी के बीच झगड़ा होने लगा।
आज सुबह 3:00 बजे अमन का गांव में ही रहने वाला वाला दोस्त जस¨वदर सिंह उर्फ जस्सा उनके घर आया और कहा कि बहुत जरूरी काम से कहीं चलना है जिसके बाद अमन जस्सा के साथ बुलेट बाइक से चला गया। उसके कुछ देर बाद साहब सिंह के मोबाइल पर अमन का फोन आया और उसने कहा कि हमारी बुलेट के पीछे इंडिका कार का चालक पीछे पडा है और वह हमें मार देगा। जिसके बाद अमन का रिश्तेदार साहब सिंह मौके पर पहुंचा तो वहां उसने देखा कि अमन के ऊपर इंडिका कार के चालक ने कई बार गाड़ी चढ़ाकर अमन की हत्या कर दी थी,जबकि जस¨वदर सिंह उर्फ जस्सा घायल था घायल जस¨वदर सिंह को काशीपुर चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में मृतक अमन के भाई द्वारा महिला के पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को प्राथना पत्र सौपा है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज के आार पर पुलिस ने प्रेमिका के पति भरपूर सिंह को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पिछले 1 माह पूर्व संदीप कौर के पति भरपूर सिंह को फोन के माध्यम से दोनों के वीच प्रेम प्रसंग का पता चला। जिसके बाद दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। देर रात संदीप कौर और उसके पति के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद संदीप कौर ने अपने प्रेमी जस¨वदर सिंह को फोन किया और उससे कहा कि भरपूर सिंह आज उसे मार देगा। उसके थोड़ी देर बाद उसने जस¨वदर को दोबारा फोन किया और कहा कि मामला निपट गया है और अब यहां मत आओ और वह सुबह उससे मिलकर सारी बात बताएगी। लेकिन संदीप कौर की आशिकी में डूबा जस¨वदर सिंह नहीं माना और अमन को अपनी बुलट में बिठा कर संदीप कौर के घर के लिए चल पड़ा। यह बात संदीप कौर के पति भरपूर सिंह ने सुन ली थी। जिसके बाद वह अपनी इंडिका कार से बाहर आ गया उसने काफी शराब पी रखी थी, शराब के नशे में वह सड़क पर आकर खड़ा हो गया। जैसे ही जस¨वदर सिंह उर्फ जस्सा और उसका मित्र अमन बुलेट से रामपुरम कालोनी के लिए मुड़े तभी पीछे से भरपूर सिंह ने उनकी बुलेट को टक्क र मार दी। ओर दोनों को कार से कुचलने का प्रयास किया। जिसमें अमन की मौके पर मौत हो गई जबकि जस¨वदर घायल हो गया।