रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा के इतिहास में यह यात्रा सीजन ऐतिहासिक रहा है। इस यात्रा सीजन में पहली बार दस लाख यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया है। इससे पहले वर्ष 2018 की यात्रा में बाबा केदार के दर्शन करने वाले यात्रियों की सवरेत्तम संख्या आठ लाख पार थी, लेकिन इस यात्रा सीजन में सारे पुराने रिकार्ड ध्वस्त हो गये हैं और मात्र छह महीने के यात्रा सीजन में 10 लाख 21 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं।
केदारनाथ के कपाट आज भैयादूज के पावन पर्व पर बंद हो गये हैं। अब बाबा केदार के दर्शन शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेर मंदिर उखीमठ में होंगे। बाबा केदार के कपाट बंद होने के अवसर पर तीन हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंचे, जिससे केदारनाथ के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या दस लाख पार पहुंच चुकी है।
वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम से बद्री-केदार मंदिर समिति को 19 करोड़ से अधिक की आय अर्जित हुई है। अकेले केदारनाथ मंदिर से पहली बार मंदिर समिति को इतनी आय अर्जित हुई है। इससे पहले 13 करोड़ की सवरेत्तम आय मंदिर समिति को केदारनाथ से प्राप्त हुई थी।