हरिद्वार। हरिद्वार में भाजपा के विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ जहर उगल रहे हैं भाजपा के तीन विधायक संजय गुप्ता यतिस्वरानंद सुरेश राठोर कुछ ही देर में हरिद्वार में पत्रकार वार्ता करेंगे। बता दे कि मंगलोर में बन रहे सराठा हाउस के विरोध में या तीनों विधायक सरकार के खिलाफ उतर आए हैं तीनों विधायकों का कहना है कि स्लाटर हाउस जिले में ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के किसी भी हिस्से में नहीं बनना चाहिए जबकि जिलाधिकारी हरिद्वार ने सराडा हाउस बनने की अनुमति दे दी है कुछ माह पहले ही भारी विरोध के चलते स्लाटर हाउस का काम मंगलोर में रोका गया था। विधायकों ने जिलाधिकारी को सस्पेंड करने की मांग भी की है विधायक यतिस्वरानंद का कहना है कि जिलाधिकारी ने स्लाटर हाउस के अनुमति दी है जिसका वह विरोध करते हैं उन्होंने कहा कि सरकार को इस आदेश को तत्काल निरस्त करना चाहिए बता दे कि शहरी विकास मंत्रालय की ओर से पूर्व में भी इस स्लाटर हाउस को बनने की अनुमति दी जा चुकी है भाजपा सरकार ने वर्ष 2017 में ही सराठा हाउस के निर्माण को अनुमति दी थी तब से ही विधायक इसके खिलाफ हैं।
अपनी ही सरकार के खिलाफ जहर उगल रहे भाजपा के विधायक